सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित केन्द्रीय विद्यालय चूरू के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित केन्द्रीय विद्यालय चूरू के विद्यार्थियों ने मारी बाजी


चूरू। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 व कक्षा 10 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। केन्द्रीय विद्यालय चूरू के कक्षा 12 में सत्र 2022-23 हेतु कुल 104 परीक्षार्थी तथा कक्षा 10 मे कुल 84 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। कक्षा 12 के कुल विद्यार्थियों में 34 विद्यार्थी विज्ञान संकाय से, 30 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय तथा 40 विद्यार्थी मानविकी संकाय से थे। विद्यालय में सर्वाधिक अंक मानविकी संकाय से आरजू ने 97.60 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक यशपाल सिंह 92 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय में वंशिका ने 96.40प्रतिशत प्राप्त किए हैं। कुल 104 विद्यार्थियों मंे से 4 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक अंक अर्जित किए हैं तथा 17विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हंै। मानविकी संकाय के अंकित पुरी ने 95.80 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय के मयंक मित्तल ने 96.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। कक्षा 10 मंे विद्यालय मे सर्वाधिक अंक दिव्यांश मेहरा ने 96.60 प्रतिशत प्राप्त किये। क्रमशः कक्षा 10 में वंशिका व भूमि ने 96.40 प्रतिशत अंक तथा स्नेहा चैधरी ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।