मारपीट कर कंटीली बाड़ में फेंक देने का आरोप

मारपीट कर कंटीली बाड़ में फेंक देने का आरोप


सुजानगढ़ (नि.सं.)। गांव चरला से दिल को दहला देले वाली खबर सामने आई है, जिसके तहत एसपी के आदेशों पर अब सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रतनगढ़ तहसील के गांव जेगणिया निवासी बाबूलाल मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि 19 मई को मैं मजदूरी करके बाईक से अपने गांव लौट रहा था। तभी चरला गांव के ताल में पेमाराम जाट, लक्ष्मणराम शेरड़िया, धन्नाराम शेरड़िया, महावीर गोदारा, मांगूराम गोदारा सहित 8-10 अन्य लोगों ने मुझे जाति सूचक गालियां निकालते हुए मारपीट की और जबरन एक आरोपी ने जूती में पेशाब पिलाया।
 पीड़ित बाबूलाल ने बताया कि आरोपियों ने मुझे मारपीट कर कंटीली बाड़ में फेंक दिया और उसके बाद - आग लगा दो, आग लगा दो कहने लगे। इसी दौरान पुलिस पहंुच गई और मुझे वहंा से निकालकर थाने ले आई व शांतिभंग में मुझे गिरफ्तार कर दूसरे दिन जमानत करवाकर गांव भेज दिया। पीड़ित ने एसपी को बताया कि मैंने मुकदमा दर्ज करवाया चाहा, तो पुलिस ने आरोपियों के दबाव में आकर मुझे ही शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसपी के आदेशों पर अब बाबूलाल का मुकदमा दर्ज हुआ है और मामले की जांच डीएसपी रामप्रताप विश्नोई कर रहे हैं। डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल करवाया गया है और पुलिस इसमें जांच करेगी। विश्नोई ने कहा कि गांव के लोग पहरा लगा रहे थे, इसी दौरान युवक के पकड़े जाने के बाद मारपीट की घटना हुई थी, बाकी पुलिस जांच में पूरी बात व घटना की हकीकत सामने आयेगी।