343 वां निशुल्क मिर्गी रोग निदान शिविर आयोजित
चूरू। रतननगर में श्रीमति त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को 343वां निशुल्क मिर्गी रोग निदान शिविर में 480 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई। मुख्य न्यूरो फिजिसियन डॉ. आरके सुरेका ने बताया कि मिर्गी रोग के निदान के लिए आज कल नई जांचे उपलब्ध है, मिर्गी रोगी को दौरा पड़ने पर अभिभावक को उसका मोबाइल फोन से विडियो बनाकर डॉक्टर को वीडियो दिखलाने से 80 प्रतिशत तक मिर्गी रोग का निदान किया जा सकता है। इसी तरीके से आजकल वीडियो ईईजी की सुविधा ज्यादातर हस्पताल में उपलब्ध हैं इसमें 24 से 48 घंटे मरीज की ईईजी की जांच होती है एवम मिर्गी रोग का निदान सरल हो जाता है। पीईटी सीटी एवम एमआरआई की जांच भी मिर्गी रोग की निदान में सहायक है। आज के कैम्प में डॉ गौरी, डॉ जय सिंह, डॉ सरीन, डॉ रोहित सुरेका, डॉ रक्षित, प्रकाश सुरेका, ताजू खान ने भी सहयोग किया।