टाटा मैजिक टेम्पों व बाइक की हुई जबरदस्त भिड़त, बाइक सवार दो जनों की हुई दर्दनाक मौत

टाटा मैजिक टेम्पों व बाइक की हुई जबरदस्त भिड़त, बाइक सवार दो जनों की हुई दर्दनाक मौत

सरदारशहर। तहसील के लूणकरणसर रोड पर गांव खुंडिया के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। टाटा मैजिक टेंपो और बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भिड़ंत के बाद बाइक में आग लग गई। दोनों की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि को गांव खुंडिया के पास टाटा मैजिक टेंपो व बाइक की भिड़ंत होने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने टाटा मैजिक टेंपो में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया था। जिसको निजी अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका उपचार चल रहा है। वहीं बाइक सवार दो जनों की मौत होने पर दोनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को परिजनों के आने के बाद दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों ने के सुपुर्द कर दिया। मृतक सीताराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल के चाचा भजूराम पुत्र देसाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मेरा भतीजा मृतक सीताराम व गांव का करणी सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी कंवलासर दोनों बाइक पर सवार होकर सरदारशहर की तरफ आ रहे थे। वहीं सामने से टाटा मैजिक टेंपो के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए साइड में चल रहे मेरे भतीजे की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरने से गंभीर चोट आने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी।