भारतेंदु हरिश्चंद्र थे आधुनिक हिंदी के अग्रदूत भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन

भारतेंदु हरिश्चंद्र थे आधुनिक हिंदी के अग्रदूत भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन

राजलदेसर न्यूज सर्विस भारती विद्यापीठ महाविद्यालय में आज हिंदी अनुभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी साहित्य और आधुनिक हिंदी के युगपुरुष भारतेंदु हरिश्चंद्र की १३८ वीं  पुण्यतिथि पर महाविद्यालय के हिंदी अनुभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्राध्यापक श्री भगवती प्रसाद ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर प्राचार्य ने भारतेंदु हरिश्चंद्र को आधुनिक हिंदी का अग्रदूत और साहित्य की विविध विधाओं का पथ प्रदर्शक बतलाया जिन्होंने साहित्य की विभिन्न विधाओं जैसे नाटक कविता गीत गद्य एवं उपन्यास आदि लेखन कर हिंदी को समृद्ध करने का कार्य किया, साथ ही राष्ट्रीय आंदोलन में जन जागरण हेतु हिंदी साहित्य के विविध गीतों को रच कर जनमानस को प्रेरित करने का कार्य किया। कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस प्रभारी नीरज कच्छावा एवं सहयोगी दुर्गादत्त नेहरा एवं सुनील सैनी ने भी भारतेंदु हरिश्चंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राचार्य