टीम हारे का सहारा ने घर से निकले छात्र को परिजनों को सौंपा
सुजानगढ़ (नि.सं.)। टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार के प्रयासों से गुरुवार को घर से निकले छात्र के परिजनों का पता लगाकर सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार स्वर्णकार को स्टेशन रोड स्थित हार्डवैयर दुकानदार अशोक जांगिड़ ने फ़ोन कर बताया कि एक छात्र जो घबराया हुआ है तथा कुछ नहीं बता रहा है। स्वर्णकार ने उसकी बैग चेक की तो विलेश्वर स्कूल रासीसार जिला बीकानेर की स्कूल कॉपी मिली। जिस पर सचिन नाम लिखा था, पिताजी का नाम राजूराम सिहाग बताया। स्वर्णकार ने तुरंत उसके गांव संपर्क किया फिर सुजानगढ़ उप पुलिस अधीक्षक रामप्रताप बिश्नोई से संपर्क किया। बिश्नोई ने अपना गांव भी रासीसर होना बताया तथा उसको स्वयं सुरक्षित परिजनों को सौंप देने का कहा। स्कूल संचालक से पूछने पर सचिन पुत्र राजूराम सिहाग गांव सलूडिया बताया तथा 11 वी का छात्र बताया तथा गुरुवार को घर से स्कूल कहकर निकलना बताया पर स्कूल नहीं पहुंचा, घरवाले भी परेशान हो रहे थे। जिसको परिजनों को सौंप दिया गया है।