नहर व बिमा क्लेम को लेकर किसान सभा सादुलपुर तहसील कमेटी की बैठक आयोजित

नहर व बिमा क्लेम को लेकर किसान सभा सादुलपुर तहसील कमेटी की बैठक आयोजित


सादुलपुर। 15 अप्रैल को अखिल भारतीय किसान सभा राजगढ़ की तहसील कमेटी की बैठक में खरीफ 2021 और खरीफ 2022 के फसल बीमा की आपत्ति को 23 अप्रैल को 10 से 12 तक सांकेतिक चक्काजाम और 1 मई को राजगढ़ एसडीएम कार्यालय के सामने किसान महापंचायत और 2 मई को चूरु जिले में संपूर्ण चक्का जाम को लेकर और किसान सभा की सदस्यता एवं ग्राम कमेटियों का निर्माण को लेकर आज कमेटी की बैठक हुई है जिसमें अध्यक्षता रामनिवास लांबा ने  की पर्यवेक्षक बेगराज जी सिधमुख रहे की बैठक को राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सुनील पूनिया ने इस बैठक को आरंभ किया जिसमें तहसील कमेटी के सभी साथियों से सदस्यता,आंदोलन और ग्राम कमेटियों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने को लेकर आव्हान किया क्योंकि पूनिया ने बताया की खरीफ 2021 के फसल बीमा क्लेम की आपत्ति का अभी तक नही किया उससे पहले खरीफ 2022 के फसल बीमा क्लेम में आपत्ति लगा दी वो आपत्ति राजगढ़ तहसील के 7 पटवार मंडल में और सिधमुख तहसील के सभी के सभी 17 पटवार मंडलों में मूंग, ग्वार,और बाजरा पर आपत्ति लगा दी बीमा कंपनी और सरकार किसानों के बीमा का पैसा चबाना चाहती है। परंतु किसान और नौजवान वो पैसा चबाने नही देगी।18 जनवरी से SDM कार्यालय राजगढ़ के सामने 87 दिन से रात दिन के पड़ाव जारी है जिसमे  किसान सड़को पर पड़े है जबकि सरकार और प्रशासन कोई गौर नही कर रहा हैअब किसान और नौजवान ने 1 मई तक का समय सरकार और प्रशासन को दिया है अगर सरकार और प्रशासन 1 मई तक किसानों की सुनवाई नहीं करेगा तब किसान और नौजवान मिलकर 2 मई से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे क्योंकि किसान और नोजजनों ने जुलाई में 59 घंटे के चक्काजाम में जो समझौता किया था वो अभी तक लागू नहीं किया गया है तब किसानों ने जिला कलेक्टर के आश्वासन से वो समझौता किया था अब कोई समझौता नहीं चलेगा आज की बैठक में माइचंद बागोरिया, बेगराज जी,सुनील पूनिया,अजीत पूनिया,नरेंद्र ढाका, रामनिवास लांबा,मोहन जी सिधमुख,गौरीशंकर,ओंकार जी,जयसिंह,होशियार सिंह जी,अनिल सहारण,राकेश हरपालू,मनफूल, धर्मपाल खेमाना,राजेंद्र ढाका,मनीराम ढाका, शुबराम बेरासर,अमरसिंह,हेतराम,महताब,हवासिंह,राजवीर ढाणी मौजी,महेंद्र भाकर, आदि मौजूद थे।