विप्र फाउंडेशन का परिचय सम्मेलन आज

विप्र फाउंडेशन का परिचय सम्मेलन आज


ब्राह्मण समाज के युवक-युवतियां लेंगे हिस्सा 
चूरू। विप्र फाउण्डेशन चूरू के तत्वावधान में रविवार को होनेवाले परिचय सम्मेलन को लेकर शनिवार को आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में आयोजन और उसकी तैयारियों की जानकारी दी गई।
विप्र फाउंडेशन चूरू के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि 16अप्रैल को स्थानीय दादाबाड़़ी में युवक-युवतियों के आयोजित परिचय सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण करली गई है। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए करीब 600 पंजीयन हुए है। जो युवक-युवतियां मंच के माध्यम से परिचय देना चाहेंगे। उनके लिए मंच की व्यवस्था रहेगी। युवक-युवतियों के अभिभावक आपस में चर्चा करना चाहे तो कर सकेंगे। शर्मा ने बताया कि विप्र समाज के युवक-युवतियों के इस सम्मेलन में जिले और राजस्थान प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों की भी भागीदारी रहेगी।
विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक, प्रांतीय अध्यक्ष भंवर पुरोहित, भाजपा ज़िलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, विधायक अभिनेश महर्षि तथा पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोज्य सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय संयोजक बनाए गए है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में किसी को समय नहीं है। ऐसे में विप्र फाउण्डेशन ने चूरू में विप्र समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित कर एक सकारात्मक पहल की है। उन्होंने कहा यह सम्मेलन सफल रहता है तो राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन आयोजित किए जा सकते हैं। फतेहचंद सोती ने कहा कि यह सामाजिक सरोकार का अनुठा अनुष्ठान है।
विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा राजगुरू ने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा बतौर मुख्य अतिथि  कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, इसके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक, प्रांतीय अध्यक्ष भंवर पुरोहित, भाजपा ज़िलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, विधायक अभिनेश महर्षि तथा पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचेंगे।
इस अवसर पर सुरेश सारस्वत, सुधाकर सहल, नवरतन नवहाल, संदीप पाटिल, महेश हारित, नरेन्द्र काछवाल, मुकेश ओझा, कैलाश नवहाल, सुरेश मिश्रा, राजेश माटोलिया, पवन पीपलवा व नितिन शर्मा आदि उपस्थित थे।