अस्पताल में बने गार्डन का विधायक ने किया उद्घाटन

अस्पताल में बने गार्डन का विधायक ने किया उद्घाटन

बीदासर- कस्बे के मनोत उप स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाह सुशील कुमार दुगड़ के आर्थिक सहयोग से बनाये गए गार्डन अशोक वाटिका का विधायक मनोज मेघवाल ने पौधरोपण कर उद्घाटन किया। 

इस मौके पर भामाशाह सुशील कुमार ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेघराज सांखला की प्रेरणा से यह गार्डन बनाया गया है। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आजादी के समय से भामाशाहों के द्वारा बनाई गई कस्बे की सबसे पुरानी अस्पताल इतनी मजबूत बनाई गई है आज इतने सालों के बाद भी वैसे की वैसे नजर आ रही है। इसी भवन के पास विस्तार में 2 करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य जारी है। जिससे यहाँ मरीजों को और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होगी। 

वरिष्ठ नेता सांखला ने बताया कि डॉ. कमल धानिया के प्रयासों से यहाँ आने वाले मरीजों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। 

इस अवसर पर भामाशाह सुशील कुमार दुगड़ व उनकी धर्म पत्नी अरुणा देवी का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र छींपा, चिकित्सा अधिकारी मनीराम डूडी, डॉ. राजेंद्र कुमार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर, गिरधारीलाल मेहला, नानूराम टीटी, अफजल स्लामपुरिया, मदनलाल गुसाइवाल, गोविंद सोनी, सलीम क़िलानिया, रतनलाल सोनी, टीए कुशालसिंह, मोहनलाल मेघवाल, मालाराम यादव सहित अनेक कार्यकर्ता व जनप्रतिधि मौजूद रहे। संचालन फुसराज गौड़ ने किया।