नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मदिन पर हुई अनूठी पहल 

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मदिन पर हुई अनूठी पहल 


सूर्या बस जयपुर जानेवाले यात्रियों को देंगी किराए में छूट
चूरू। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर सूर्या बस सर्विस ने अनूठी पहल करते हुए जयपुर जानेवाले यात्रियों को छःमाह तक के लिए किराए में छूट देने की घोषणा की है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र श्योराण की प्रेरणा से बस सर्विस संचालक दीपू सिंह चौहान ,हिम्मत सिंह शेखावत व नरेंद्र सिंह राठौड़ ने चूरू से जयपुर चलने वाली लोक परिवहन बस में आगामी 6 महीनों तक पुरुष और महिलाओं को 30% किराए में छूट प्रदान करेंगे ।
जिला प्रवक्ता श्योराण ने बताया कि आगामी 6 महीनों तक इस बस में पुरुष और महिलाओं को बराबर मात्रा में 30 प्रतिशत किराए में छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश  के मुख्यमंत्री ने पिछले बजट में घोषणा की थी कि राजस्थान रोडवेज की बस में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी परंतु अभी तक केवल लोकल बसों में ही 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है जबकि लंबी दूरी की बसों में महिलाओं को यह छूट प्रदान नहीं की जा रही है ।
उन्होंने  महिलाओं को लंबी दूरी की बस में भी 50 प्रतिशत किराए में छूट प्रदान देने की मांग की है। बस के संचालक दीपू सिंह चौहान हिम्मत सिंह शेखावत और नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि चूरू से जयपुर चलने वाली यह बस दोपहर 11.30  बजे कलक्ट्रेट से चलेगी  व शाम 5.30 बजे जयपुर बस स्टैंड  से वापस चूरू के लिये रवाना होगी । बस के नंबर  आर जे 10 - 66 25 है व बस चालक के मोबाइल नं 8432087364 हैं। इस बस में महिला और पुरुषों को समान रूप से की छूट दी जाएंगी। इस अनूठी पहल के लिए राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बस संचालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे इस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा ।