16 मई को सचिवालय का घेराव करेगा भारतीय किसान संघ
भारतीय किसान संघ राजस्थान चूरू ने आयोजित की प्रेस कॅन्फ्रेंस
चूरू। भारतीय किसान संघ राजस्थान के आह्वान पर चूरू जिले में चल रहे आन्दोलन के क्रम में सोमवार को संघ के चूरू जिला अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई प्रेस काॅफ्रेंस में बताया गया कि संघ किसानों की मांगों को लेकर 16 मई को जयपुर में सचिवालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
चूरू के खती भवन में आयोजित प्रेस काॅफ्रेंस में भारतीय किसान संघ राजस्थान चूरू के जिला अध्यक्ष मुकेश रामपुरा ने बताया कि संघ की ओर से शारदा, यमुना, साबरमती लिंक प्रोजेक्ट के लिए प्रथम चरण में जलआन्दोलन शुरू किया गया। जिसके क्रम में 11 जनवरी से 17 फरवरी तक जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरने के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गए। उन्होंने बताया कि मरुस्थल जिले के सभी खेतों को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाए जाने की मांग को लेकर यह आन्दोलन मांग पूर्ण नहीं होने तक जारी रहेगा। सिंचाई के लिए हर खेत को नहर का पानी मिले तथा फसल सिंचाई के लिए कृषि भूमि को प्रयाप्त बिजली आपूर्ति किए जाने के अलावा संघ ने ज्ञापन के माध्यम से संघ ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से मांग पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि संघ की मांग है कि कृषि आदानों की महंगाई से फसल पैदावार की बढ़ती लागत को नियंत्रित करने के लिए कृषि आदानों से जीएसटी खत्म करने के लिए प्रदेश की ओर से जीएसटी काॅउंसिल को प्रस्ताव भेजा जाए। मध्यप्रदेश व तेलंगाना की तर्ज पर प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान निधि में अतिरिक्त राशि जोड़ कर किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे बैंक खातों में दी जाएं। सरकार की ओर से कर्ज माफी के वादे के चलते ब्याज, पेलंेटी लगने से किसान डिफाल्टर हो गए, जिससे किसानों की जमीन कुर्की हो रही है ऐसेमें एक बारगी वादे अनुसार किसानों को सम्पूर्ण कर्ज माफ किए जाए। उन्होंने बताया कि इआरपीसी परियोजना की लागत अनुसार बजट आवंटनकर योजना को शीर्ध लागू किए जाने, यमुना जल समझौते की अवधि बढाई जाकर चूरू, झुंझंुनूं व सीकर जिलों में सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाया जाए व जयपुर जिले का नाम समझौते में जोड़े जाने तथा शारदा यमुना व साबरमी नदी को जोड़कर किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने तथा चूरू जिले के प्रत्येक खेत को सिंचाई का पानी मिल सकें सहित विद्युत संबंधित मांगे सरकार के समक्ष रखी है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि संघ का आन्दोलन चल रहा है और संघ अपनी मांगों को लेकर 16 मई को जयपुर में सचिवालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा यह जयपुर सचिवालय के घेराव के इसि प्रदेश व्यापी किसान आन्दोलन में चूरू जिले के किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस अवसर पर संघ के संभाग मंत्री शंकरलाल महर्षि, जिला मंत्री रामकुमारसिंह, भरतलाल बेरासर, चूरू तहसील अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, हेमंत शर्मा दूधवाखारा, भंवरलाल सैनी खण्डवा, नंदलाल शर्मा, कृष्ण कुमार सैनी, ,विश्वनाथ शर्मा वे सीताराम प्रजापत आदि उपस्थित थे।