रेसला की जिला कार्यकारिणी की बैठक में किया विचार विमर्श

रेसला की जिला कार्यकारिणी की बैठक में किया विचार विमर्श


चूरू। राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को रेसला की जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी की रविवार को आयोजित बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने विचार विमर्श किया। 
जिला सभाध्यक्ष शिवभगवान सिद्ध की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेसला जिला अध्यक्ष रामकुमार खीचड़ ने कहा कि सत्र 2022-23 में प्राध्यापक पद से पदौन्नत हुए उप प्राचार्यों की कॉउंसलिंग प्रक्रिया पर कोर्ट स्टे को शीघ्र निस्तारण होना चाहिए ताकि उप प्राचार्य पद पर पदस्थापन प्रक्रिया पूरी हो सकें। उन्होंने बताया कि आगामी जून माह में जिला अधिवेशन करवा नई जिला कार्यकारिणी के चुनाव करवाएं जाएंगे। जिला मंत्री सीताराम सिंघल ने पदौन्नत प्राचार्य व उपाचार्यों के सम्मान में जिलास्तरीय आयोजन पर जोर दिया। रेसा वीपी के जिला संयोजक विजयपाल धुवां ने नए संगठन आरईएसए-वीपी की जानकारी दी। बैठक में संदीप पूनियां, गिद्दाराम काछवाल ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों ने भी विचार व्यक्त किए।
बैठक में महावीर जांगिड़, ओमप्रकाश कड़वासरा, कुलदीप राठौड़, सुबेसिंह, हनुमानसिंह, रामनारायण पूनियां, जाकिर हुसैन, हरदेवाराम, नंदकिशोर, पूर्णाराम, राकेश सोहू, मुकेश मीणा, सुभाष मीना, दिनेश कुमार, गोपीचंद खीचड़, श्रवण सहू, दयानंद, जयदेवप्रसाद, कुलदीप चाहर, ब्रह्मानंद, सुरेश सिंह व राजपाल बोला आदि उपस्थित थे। संचालन रमेश पूनियां ने किया।