हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
चूरू। गांव घांघू में गत 16 अप्रैल को हुए हमले के बाद हुई एक युवक की मृत्यु के मामले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। ग्रमीणों ने पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से मिलकर शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया 16 अप्रैल को आरोपियों ने आरिफ, फरमान, युसुफ पर हथियारों से लैंश होकर हमला कर दिया, जिसमें फरमान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मृतक के पिता उमरदीन खान ने बताया कि हत्या के मुलाजिमान खुलेआम घूम रहे हैं तथा प्रकरण वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। प्रकरण में अभी तक सिर्फ एक मुलजिम को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य आरोपी विदेश भागने की फिराक में हैं। जांच अधिकारी अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि प्रकरण के मुलजिमानों को अविलंब गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए अन्यथा बाध्य होकर उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, कांग्रेस नेता आसिफ खान, एडवोकेट इकबाल खां, भोलू खां,नजीर खां, युसुफ खां पहाड़ियान, युसुफ कायमखानी, आजम खां, उमर खां, सफी मोहम्मद फौजी, देबू बेनीवाल, विद्याधर मांझू, मुकारब खां, ताजू खां, शौकत खां, इमरान पहाड़ियान, आदिल पहाड़ियान, केशर देव गुरी, विद्याधर रेवाड़, तालीफ खान, इरफान पहाड़ियान, तासिम खां व सत्तार खां व्यापारी आदि शामिल थे।