दूषित पानी की आपूर्ति से लोग परेशान


सुजानगढ़ (नि.सं.)। वार्ड न. 12 स्थित नूर नगर के कुछ हिस्सों में दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या से लोग परेशान हैं, लोगों का कहना है कि विभाग को अवगत करवाये जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दूसरी ओर वार्ड के निवासी हनीफ लीलगर ने बताया कि करीब 15 दिन पहले ही मैं वार्ड मेंबर एडवोकेट सलीम खान के साथ जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय गया था, जहां पर हम लोगों ने दूषित पेयजल की बोतल भी अधिकारी को दिखाई थी, उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। फिर भी 15 दिन बीत गये और समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। इसी प्रकार पार्षद एडवोकेट सलीम खान गाजी ने बताया कि लिखित और मौखिक दोनों रूप में जलदाय विभाग को अवगत करवाये जाने की बाद भी समस्या का समाधान नहीं होना अपने आप में अधिकारियों के कार्य करने के तरीके पर प्रश्न चिह्न है। क्योंकि हमारे वार्ड के कुछ हिस्सों में दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है, जहां से जलदाय विभाग के कार्यालय की दूरी मात्र कुछ ही मीटर है। इसलिए जहां पर जलदाय विभाग का कार्यालय स्थित है, वहां की बस्ती में भी समस्या का समाधान न होना आश्चर्य की बात है। इसलिए हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सम्बंधित क्षेत्र में दूषित पेयजल की समस्या का निराकरण कर स्वच्छ और साफ पेयजल उपलब्ध करवाया जावे।