गणेश मंदिर के सामने शुरू हुआ सड़क निर्माण 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ शहर के बाजारों में टूटी सड़कों व गड्ढ़ों की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। दो हिस्सों में इन सड़कों का निर्माण होना है। जिसके तहत गांधी चौक में हाल ही में विधायक मनोज मेघवाल द्वारा शिलान्यास किया गया था। शास्त्री प्याउ से घंटाघर, गांधी चौक, मोहन जैन हॉस्पीटल, लाडनू बस स्टेंड से होकर कोर्ट परिसर तक करीब 490 लाख रूपये की लागत से होने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू करते हुए गणेश मंदिर के सामने से पुरानी टूटी सड़क का मलबा उठाया जाने लगा है। जिसके बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि कुछ ही महीनों में आम जनता को टूटी सड़कों की समस्या से निजात मिलेगी। दूसरी ओर पहले हिस्से के तहत सिवरेज का बकाया काम कंपलीट होने के साथ ही सड़क निर्माण अथवा बिजली की अंडरग्राउण्ड केबल का काम शुरू हो पायेगा।