भाजपा का घर-घर तिरंगा अभियान: 12-14 अगस्त को तिरंगा रैली का आयोजन
सवाई माधोपुर, 10 अगस्त 2024 - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत 12 से 14 अगस्त तक तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान की तैयारियों के लिए भाजपा सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आयोजित हुई।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 12 और 13 अगस्त को विधानसभाओं में और 14 अगस्त को जिला मुख्यालय में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा रैली निकाली जाएगी। बैठक में घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर संयोजक भी नियुक्त किए गए।
जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने शहर मंडल के संयोजक के रूप में पंडित लालचंद गौतम, बजरिया में दीनदयाल मथुरिया, ग्रामीण में सुरेंद्र शर्मा, मलारना डूंगर में बलवीर सिंह राजावत, कुंडेरा में मीरा सैनी, खंडार में मानवेन्द्र सिंह, छान में हरिओम गर्ग, चौथ का बरवाड़ा में चंपालाल मीणा, कुस्तला में सत्यनारायण धाकड़, बामनवास और बरनाला में उदयसिंह गुर्जर, बोली में कमलेश जैलिया, मित्रपुरा में दामोदर बिंदल, गंगापुर शहर में गिरधारी सोनी, तलवाड़ा में विजय गुर्जर, वजीरपुर में पुष्कर जाट, और गंगापुर ग्रामीण में अंजू जाटव को नियुक्त किया है।
तिरंगा अभियान के जिला संयोजक के रूप में भगवान सिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया है। इस बैठक में सभापति सुनील तिलकर, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. भरत लाल मथुरिया, सुरेश जैन, बजरंग लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष मीरा सैनी, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा का यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।