आयुर्वेद महर्षि चरक की जयंती मनाई

आयुर्वेद महर्षि चरक की जयंती मनाई


बिजौलियांराजकीय आयुर्वेद औषधालय आँट केंद्र पर श्रावण शुक्ल नाग पंचमी को शेषनाग के अवतार महर्षि चरक की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर औषधालय आँट व मकरेडी परिसर में औषधीय उपयोग में आने वाले बिल्व,कांचनार,अमलताश,वासा,पत्थरचट्टा, कागजी नीबू,घृतकुमारी, आदि पौधों का रोपण कर उनकी जिओ टैगिंग की गई।
इस पर चित्तौड़ प्रान्त सहसंयोजक डॉ. संजय नागर ने बताया कि महर्षि चरक ने आयुर्वेद की अद्भुत ज्ञानप्रणाली को संकलित कर उनका मुख्य ग्रंथ चरक संहिता को लिखा जो आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों औषधियों ऒर रोगों के कारणों की व्याख्या करता है। इस अवसर पर डॉ. सीमा नागर,डॉ. निकिता,डॉ. अजय यादव,कम्पा. गोपाली धाकड़,रामोतारी धाकड़,सहायक सचिव भवानीलाल प्रजापत,स्थानीय विद्यालय के कमल योगी, योगेंद्र नागर, पप्पू मीना,योग प्रशिक्षक अभिषेक राठौर उपस्थित रहे।