बधाल में पहली बार संविधान प्रतियोगिता का आयोजन: विद्यार्थियों में उत्साह, 400 से अधिक आवेदन प्राप्त
रेनवाल तहसील के सबसे बड़े गाँव बधाल में डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति, युवा अंबेडकर समिति और विवेकानंद डिफेंस के तत्वाधान में पहली बार "संविधान प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 11 अगस्त, रविवार को सुबह 11 बजे जीनियस पब्लिक स्कूल में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, स्नातक स्तर और वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे।
ताराचंद पालीवाल और विजेंद्र सांभरिया ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं में "संविधान प्रतियोगिता" को लेकर जबरदस्त उत्साह है। बधाल में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों में खासा जोश है।
आयोजकों का कहना है कि आस-पास के गांवों से लगभग 400 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। सुरेश मनोहर, भागचंद, अमित महरड़ा, सुभाष वर्मा, रवि दरिया, विक्रम सिंह मीणा, विजयपाल मीणा, सुरेंद्र और अन्य सहयोगियों के प्रयास से यह आयोजन संभव हो पाया है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है।