बिजली विभाग की मनमानी से परेशान किसान।
कोटडी/ आए दिन विद्युत लाइन फाल्ट होने से किसान खेत पर लाइट की इंतजार में बैठा रहता है। और अधिकारियों के फोन करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता है एफआर की टीम के फोन करने पर भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देते हैं। कोटडी कस्बे के ढोकलिया फीडर थ्री फेस 6 घंटे लाइन भी पूरी नहीं देते हैं उसमें भी 10 ,15 बार ट्रिपिंग आ जाती हैं। किसान मजबूर होकर निजी खर्चे से मिस्त्री बुलाकर विद्युत पोल से लाइट ठीक करवाता है आए दिन विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान है किसान नेता रामेश्वर पटेल ने बताया कि समय पर विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से चालू नहीं की गई। विद्युत विभाग के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा l