राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी बैठक आयोजित!
गुलाबपुरा/ आगामी फरवरी माह में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित! स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश सरिता मीणा ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों की तैयारी बैठक लेकर चर्चा की गई एवं 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विचार विमर्श किया गया! बैठक में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष मीणा ने कहा कि बैकों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा से, ऑफ लाइन व ऑनलाइन लोक अदालत की भावना के अनुरूप करवाये, बैठक में राजीनामा में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई! बैठक में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डां. प्रियंका पारीक, बार अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, बैंक पेनल अधिवक्ता रतनकुमार जैन, एसबीआई बैंक मैनेजर जितेंद्र,अशोक,भगवान दास सोनगरा, बडौदा बैंक मैनेजर जयेश वैष्णव, सहित मौजूद थे!