शादी के बाद राजस्थान को मिले दो नए IAS अधिकारी, छाया सिंह और आशीष मिश्रा ने बदला कैडर

जयपुर टाइम्स | जयपुर (कासं.)
राजस्थान को दो नए IAS अधिकारी मिले हैं, जो वैवाहिक आधार पर अपने-अपने राज्य कैडर से ट्रांसफर होकर यहां आए हैं। मध्यप्रदेश कैडर की छाया सिंह और उत्तराखंड कैडर के आशीष मिश्रा ने भारत सरकार के नियमानुसार शादी के बाद राजस्थान कैडर जॉइन किया है।
छाया सिंह ने राजस्थान कैडर के IAS मोहित कासनिया से विवाह किया है। मोहित वर्तमान में जालौर जिले के भीनमाल में एसडीओ पद पर कार्यरत हैं। छाया ने UPSC 2021 में 65वीं रैंक हासिल की थी जबकि मोहित को 61वीं रैंक मिली थी। मोहित पूर्व में आईपीएस रह चुके हैं और हनुमानगढ़ के निवासी हैं।
वहीं, आशीष मिश्रा ने 2021 बैच की IAS अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया से विवाह किया है। अंशु प्रिया फिलहाल सिरोही जिले में एसडीएम हैं और UPSC 2021 में उन्होंने 16वीं रैंक प्राप्त की थी। दोनों मूलतः बिहार से हैं और अब राजस्थान में प्रशासनिक सेवाएं देंगे।
भारत सरकार की सेवा नियमावली के अनुसार, यदि कोई अधिकारी किसी अन्य राज्य के अधिकारी से विवाह करता है, तो वैवाहिक आधार पर दोनों का कैडर एक राज्य में किया जा सकता है। ऐसे मामले हर साल सामने आते हैं और यह व्यवस्था दांपत्य जीवन को सुविधाजनक बनाने हेतु की गई है।