परशुराम जन्मोत्सव पर 1271 मरीज निःशुल्क चिकित्सा जाँच परामर्श शिविर में हुए लाभान्वित।
जयपुर। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शेखावाटी हॉस्पिटल विद्याधर नगर, जयपुर के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1271 मरीजों को लाभान्वित किया गया। शेखावाटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सर्वेश जोशी एवं कार्यकारी निदेशक डॉ एस पी यादव ने बताया कि शनिवार 22 अप्रैल 2023 प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक शेखावाटी हॉस्पिटल परिसर, विद्याधर नगर, जयपुर में आयोजित हुए शिविर में निःशुल्क परामर्श दिया गया एवं 2 D इको , सोनोग्राफी स्क्रीनिंग , सी टी स्कैन , ई.सी.जी., ब्लड शुगर, बी. पी. जैसी जरूरी जांचे भी निःशुल्क की गयी। शिविर में शिशु रोग व शिशु शल्य चिकित्सा विभाग विशेषज्ञ एवं हॉस्पिटल निदेशक डॉ सर्वेश जोशी , आपातकालीन गहन चिकित्सा ईकाई जनरल मेडिसिन विभाग विशेषज्ञ डॉ. मोहित चतुर्वेदी , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितेश पंसारी , मूत्र, पथरी एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. एस. शेखावत , एडवांस न्यूरोट्रोमा व न्यूरो सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. अंशुल कुलश्रेष्ठ , कॉस्मेटिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. नकुल सोमानी , एडवांस ऑर्थो ट्रोमा एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी बगडिया , एडवांस लेप्रोस्कोपिक जी.आई. सर्जरी एवं बेरियाट्रिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अवधेश शर्मा , एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. गुरु चरण , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोज बेनीवाल , कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुष्मिता गुप्ता , फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. अमित पाराशर , आहार विशेषज्ञ डॉ. रश्मी सैनी ने निःशुल्क परामर्श दिया। इस अवसर पर डॉ कमल , डॉ विकास , सावित्री चौधरी , लक्ष्मण यादव, जितेंद्र , शेरसिंह यादव ,चरणसिंह , सरिता , मनीषा , सुरेंद्र , राहुल , राम कुमार , हरदेव , मोनू , मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।