रात में बिजली कटौती से आमजन परेशान  रात के समय करीब 3 घंटे हो रही बिजली कटौती 

रात में बिजली कटौती से आमजन परेशान   रात के समय करीब 3 घंटे हो रही बिजली कटौती 

जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के पंचायत समिति आंधी  क्षेत्र में लगातार रात को विद्युत कटौती जारी रही। लंबे अंतराल में कटौती रहने से रात भर लोगों को सोने के बजाय जागना  पड़ रहा है। विद्युत कटौती के साथ ही लोगों की नींद में खलल पड़ रही है। जिससे रात भर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, युवा बेचैन से रहने को मजबूर है। पहाड़ की तलहटी में स्थित गांवों में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। विद्युत कटौती के चलते कूलर अब शोपीस बने नजर आते हैं। गौरतलब हैं की मौसम की मार के बीच उमस भरी गर्मी सितम ढा रही है। लोग गर्मी से परेशान हैं। यह तकलीफ उस समय और बढ़ जाती है जब रात को  बिजली बार-बार कटती रहती है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की खस्ताहाल है। सुचारु रूप से बिजली सप्लाई हो सके इसके लिए बिजली के उपकरणों का पूरे साल रख-रखाव किया जाता है। इसके बावजूद गर्मी के दौरान भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं होती है। भीषण गर्मी में भी कई घंटे बिजली गुल हो जाती है। इसके कारण लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो जाता है। बिजली कटौती के लिए उच्च अधिकारियों तक को अवगत करा दिया गया है,लेकिन हालात जस के तस हैं। लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि आंधी तहसील में ही विद्युत कटौती होती है जबकि जमवारामगढ़ में निर्बाध विद्युत सप्लाई दी जाती है। लोगों ने निगम कर्मियों पर मनमर्जी का आरोप लगाया है। यही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग  नेताओं और सरकार को कोष ते नजर आए। लोगों ने बिजली निगम के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को रात में बिजली कटौती नहीं करने की मांग की है।