बिजौलियां में डकैती के मामले में अंतरराज्यीय बाछड़ा गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार

 बिजौलियां में डकैती के मामले में अंतरराज्यीय बाछड़ा गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार

बिजौलियां 15 जुलाई को बिजौलियां कस्बे में हुई डकैती और चोरियों के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के अंतर्राज्यीय गिरोह राजकुमार बाछडा गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भीमा बाछड़ा, मोहित मालवीय, पप्पू कुमावत, अजय मालवीय, ईश्वर दास बैरागी, राजकुमार मालवीय और राहुल बाछड़ा शामिल हैं।

थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में 100 से अधिक लूट, नकबजनी, डकैती और चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। इनमें से दो बदमाश, जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था, हिण्डोली (जिला बून्दी) के मंदिर में पुजारी की हत्या और डकैती के प्रकरण में वांछित थे। 

राजस्थान में भीलवाड़ा, जयपुर, टोंक, बून्दी, कोटा, दौसा, पाली, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़ और अजमेर में नकबजनी, डकैती, लूट और चोरी की 28 वारदातों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने वारदातों में प्रयुक्त दो कारें, हथियार, पिस्टल नुमा देशी कट्टा और लोहे के रॉड और टामी भी जब्त किए हैं।

भीलवाड़ा एसपी ने गठित की टीम

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जिले में बढ़ती हुई चोरियों और डकैतियों के विरुद्ध कार्यवाही और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा, वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ़ बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में बिजौलियां थानाधिकारी लोकपाल सिंह और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की।

घटना का विवरण

15 जुलाई की रात को बिजौलियां के खटीक मोहल्ला निवासी कैलाशचन्द खटीक के घर पर बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए 10 तोले सोना, करीब 1 किलो चांदी के जेवरात, 60 हजार रुपये नकद और 2 मोबाइल लूट लिए थे। बदमाशों ने अन्य मकानों और दुकानों में भी चोरी के प्रयास किए थे। पुलिस की त्वरित कार्यवाही और जांच के परिणामस्वरूप इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।