एसएमजीसी द्वारा  381 बच्चों को  स्कूल ड्रेस व पढ़ने हेतु शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई    

एसएमजीसी द्वारा  381 बच्चों को  स्कूल ड्रेस व पढ़ने हेतु शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई    

                           किशोरी: सत्यार्थी मूवमेंट फ़ॉर ग्लोबल कम्पैशन (बाल आश्रम)  द्वारा संचालित 13  बंजारा शिक्षा केंद्र रायपुरा, भाँगड़ोली, बद्री बाबा की ढाणी,नीमडी, खेटा नारायणपुर, बैरावास, बीलवाड़ी, हनुमान का गुवाड़ा, गोगा बाबा की ढाणी, कालामेढ़ा, बान्दरोल, घड़िया जोहड़, माजरारावत में संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में   संचालित  शिक्षा केंद्रों पर  बच्चों को पहनने के लिए स्कूल ड्रेस वितरित किया गया  । बच्चों को पढ़ने हेतु बुक, नोटबुक, स्कूल बैग व अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई ।   संस्थापिका  सुमेधा कैलाश ने बताया कि शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 13 बंजारा बस्तियों में एसएमजीसी द्वारा शिक्षण केन्द्र का संचालन कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है ।   उन्होंने बताया कि वे चाहती है कि  बंजारा समुदाय व उनके बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें व बच्चों का सर्वागीण विकास हो सकें । कुल 381 बच्चों को स्कूल ड्रेस व शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई ।