हरियाणा में भाजपा के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मांगे वोट, महिलाओं और युवाओं के कल्याण पर दिया जोर
कैथल/अंबाला, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए कैथल, मुलाना और अंबाला में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के तहत उन्होंने सबसे पहले कैथल के जिला सैनी भवन में भाजपा उम्मीदवार लीलाराम के समर्थन में महिला सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद पाडला में राजपूत समाज के लोगों से मुलाकात की।
दोपहर में मुलाना में भाजपा उम्मीदवार संतोष सारवान के समर्थन में सभा को संबोधित किया। वहीं, अंबाला शहर में भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल के पक्ष में क्षत्रिय समाज के लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगा।
कैथल में महिला शक्ति सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम, प्रसवकालीन अवकाश, सेना में महिलाओं को अवसर, लखपति दीदी योजना, और आंगनवाड़ी अपग्रेडेशन जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनका सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिला है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार लीलाराम को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ही हर वर्ग के विकास की सोच रखती है।
दिया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेशों में देश को बांटने वाली बयानबाजी की है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद हैं या जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास को जारी रखने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार तीसरी बार बननी चाहिए।
मुलाना में संतोष सारवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों, सैनिकों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों के बीच समन्वय से ही हरियाणा में असली विकास संभव है।
अंबाला में क्षत्रिय समाज के प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और सेना सशक्त हुई है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि मजबूत नेतृत्व से ही देश का मान-सम्मान बढ़ा है और युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं।