जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न
जयपुर टाइम्स
चाकसू:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूगावं मे 68 वीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 सितम्बर को हुआ। जिस दौरान कई जगहों की टीमों ने भाग लिया। वहीं गुरुवार को समापन समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस प्रतियोगिता मे छात्र और छात्रा वर्ग 17 वर्ष और 19 वर्ष आयुवर्ग की हॉकी की 35 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य ब्लाकॅ शिक्षा अधिकारी रेवाशंकर मण्डेलिया, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कोटखावदा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र मीणा, जन्नत बानो भामाशाह, कैलाश चन्द्र शर्मा भामाशाह और सरपंच पूरा देवी रही। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयुवर्ग मे छात्र वर्ग की विजेता टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासना रही। उपविजेता टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोल्याणा रही, और तृतीय स्थान पर सन सोल्यूशन पब्लिक स्कूल मानपुर कला रही। खिलाड़ियों के विजेता टीमो को मुख्य ट्राफी शील्डें, प्रतियोगियों, प्रभारियों, कार्यालय से नियुक्त शिक्षकों, बेस्ट प्लेयरों, शारिरिक शिक्षकों, प्रति नियुक्त शिक्षकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों, स्काउट गाइड के छात्र और छात्राओ आदि सभी को 220 मैडल और 80 प्रतीक चिन्ह भामाशाह जन्नत बानो महारामपुरा, बापूगावं ने प्रदान की गई। सभी खिलाडियों और टीम प्रभारियो का भोजन और नाश्ता भामाशाह कैलाश चन्द शर्मा अध्यक्ष दुग्ध उत्पादक डेयरी बापूगावं और कैलाश चन्द शर्मा पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी, चाकसू के द्वारा किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता मे विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए शारिरिक शिक्षक रामफूल चौधरी, शंकर लाल बेनीवाल वरिष्ठ अध्यापक और सीताराम जाट विद्यालय सहायक को मुख्य अतिथि द्वारा साफा पहनाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।