बर्जर पेंट के नये शोरूम क्या हुआ शुभारंभ
अलवर। शहर में बर्जर पेंट्स का नया एक्सक्यूसिव शो रूम शुरू हुआ।
तिजारा रोड साईं बाबा मंदिर के सामने स्थित इस बर्जर शोरूम का उद्घाटन राजस्थान प्रभारी अजीत सिंह जादौन ने किया। उद्घाटन समारोह में बर्जर पेंट्स के उच्चाधिकारी के अलावा शहर के प्रमुख उधोगपतियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। शोरूम के संचालक तन्मय गुप्ता एवं निशांत गौतम ने बताया कि इस शोरूम में बर्जर पेंट्स की सभी वैरायटी उपलब्ध है। 21 हजार की खरीद पर दस ग्राम चांदी का सिक्का भी दिया जा रहा है।