शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़ी 25 विभूतियां मानद पीएचडी से सम्मानित

शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़ी 25 विभूतियां मानद पीएचडी से सम्मानित

जयपुर 18 दिसंबर  अमेरिका की सोशल अवेयरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी और भारत के रैनबो चैरिटीज यूनिवर्सल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जयपुर के रोटरी क्लब में "प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जस्टिस यू.सी. बारूपाल ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। पीस यूनिवर्सिटी के सौजन्य से यह मानद पीएचडी शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले मानुभाव बलराम जाट, हरि कुमार, मंशा पासवान, जोगेश जोशी और शांतनु सरकार , सुनील बसताडा समेत 25 विभूतियों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर प्रदान की गई। मुख्य अतिथि जस्टिस बारूपाल  ने सभी सम्मानित शख्सियतों ज्ञान और योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने रेनबो चैरिटीज यूनिवर्सल ट्रस्ट द्वारा गत 14 वर्षों से किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों को भी सराहा। समारोह के आयोजक और ट्रस्ट के अध्यक्ष..
शाम लाल आनंद...ने बताया कि मानद पीएचडी के अलावा शिक्षा और रोजगार के लिए काम करने वाले रेनबो चैरिटीज यूनिवर्सल ट्रस्ट की ओर से महिपाल जैन, डी.के. शर्मा, राजेश मदान, ज्ञानेंद्र यादव और डॉ. पी.सी. गुप्ता सहित  25 शख्सियतों को "गौरव रत्न सेवा सम्मान 2022" से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र कौशिक, डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ. अनंत राम, डॉ. सप्तगिरी, डॉ. अंकित गांधी और आरपी सिंह,समारोह में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के आयोजन में राष्ट्रवादी सर्व समाज विकास मंच ने भी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आयोजक .श्री आनंद ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित लोगो को रह सम्मान देते कहा कि रैनबो पिछले कई शिक्षा के साथ साथ समाज की अन्य गतिविधियों में काम कर रही है उन्होंने  सभी सम्मानित शख्सियतों को बधाई दी और गणमान्य अतिथियों का आभार जताया।