साली ने प्रेमी के साथ मिलकर किया कॉन्स्टेबल का मर्डर: किले में दफनाई थी लाश, 4 महीने बाद मिला कंकाल
जयपुर, 28 अगस्त 2024: राजस्थान के बूंदी जिले में तैनात कॉन्स्टेबल अभिषेक शर्मा की गुमशुदगी का मामला तब सनसनीखेज हत्या में बदल गया, जब पुलिस ने 4 महीने बाद उसके कंकाल को सवाई माधोपुर के बौंली गांव के वीरान विजयगढ़ किले से बरामद किया। इस हत्याकांड में उसकी साली श्यामा और उसके प्रेमी नावेद का हाथ निकला, जिन्होंने मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी थी।
कॉल डिटेल्स ने खोला राज
अभिषेक शर्मा की अचानक गायब होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सबसे पहले उसकी पत्नी दिव्या और साली श्यामा की कॉल डिटेल्स मंगवाईं। जांच में सामने आया कि अभिषेक का अपनी पत्नी से कोई संपर्क नहीं था, जबकि उसकी साली श्यामा के साथ दिन-रात लंबी बातचीत हो रही थी। 28 अगस्त 2019 को भी श्यामा और अभिषेक के बीच देर शाम तक बातें हुई थीं, जिसके बाद अभिषेक घर से पुलिस लाइन जाने का बहाना बनाकर बाइक से सीधे बौंली गांव के विजयगढ़ किले पहुंच गया था।
नावेद के साथ साजिश
जांच में पुलिस को श्यामा के कॉल रिकॉर्ड में एक और संदिग्ध नंबर मिला, जो उसके गांव के युवक नावेद का था। 28 अगस्त की रात को उसी किले में अभिषेक के साथ श्यामा और नावेद के मोबाइल भी सक्रिय थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।
प्रेम-त्रिकोण ने ली जान
पुलिस पूछताछ में श्यामा ने बताया कि वह अपने जीजा अभिषेक के साथ नजदीकियां बढ़ा चुकी थी, लेकिन उसे लेकर गंभीर नहीं थी। वहीं, श्यामा का अपने गांव के युवक नावेद से भी रिश्ता था और वह उससे शादी करना चाहती थी। अभिषेक, श्यामा पर शादी का दबाव बना रहा था और उससे तलाक लेने की धमकी दे रहा था। श्यामा ने इससे तंग आकर नावेद को सारी बात बता दी और दोनों ने मिलकर अभिषेक को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।
प्लान के मुताबिक हुई हत्या
28 अगस्त की रात श्यामा ने फोन कर अभिषेक को बौंली बुलाया। अभिषेक, श्यामा से मिलने के लिए तुरंत तैयार हो गया और बाइक से रवाना हो गया। बौंली पहुंचने पर श्यामा और अभिषेक ने साथ में खाना खाया और फिर विजयगढ़ किले में घूमने का प्लान बनाया। किले पर पहुंचते ही नावेद ने अभिषेक पर हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश को किले में ही दफना दिया।
नाबालिग होने का झूठ
हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से श्यामा ने खुद को नाबालिग साबित करने की भी कोशिश की, लेकिन कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में वह बालिग निकली। पुलिस की तफ्तीश में अब हत्या के पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो चुका है, और श्यामा व नावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है।