राजस्थान में 4 IPS अफसरों के तबादले: झुंझुनूं और हनुमानगढ़ को मिले नए SP, बालोतरा व जोधपुर में भी बदलाव

राज्य सरकार ने सोमवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सात दिन के इंतजार के बाद झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिलों में नए एसपी नियुक्त कर दिए गए हैं। एसओजी के एसपी लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं एसपी बनाया गया है, वहीं बालोतरा के एसपी हरीशंकर को हनुमानगढ़ भेजा गया है।
बालोतरा एसपी पद पर जोधपुर डीसीपी ट्रैफिक अमित जैन की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही एपीओ चल रहे आईपीएस शैलेंद्र सिंह इंद्रोलिया को जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी मुख्यालय व ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि 13 मई को हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली और झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी को शिकायतों के चलते एपीओ किया गया था। तब से दोनों जिलों में एएसपी स्तर के अफसरों को चार्ज दिया गया था। अब इन दोनों जिलों में स्थायी एसपी की नियुक्ति कर दी गई है।
अरशद अली और शरद चौधरी को अभी तक नई पोस्टिंग नहीं मिली है। उनके खिलाफ कई शिकायतें लंबित हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जल्द ही आईपीएस अधिकारियों की एक और तबादला सूची जारी हो सकती है। डीआईजी प्रमोट किए गए आठ अफसर अब भी एसपी के पद पर कार्यरत हैं, जिनके लिए नए पदस्थापन की तैयारी चल रही है।