प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में दिनांक 19 से 26 दिसंबर 2022 तक मॉडल स्टेट राजस्थान ,राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के क्रम में महाविद्यालय में दिनांक 19 /12 /22 को मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।आयोजन से पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अलका त्रिपाठी ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी ।आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोनिका कुमावत , द्वितीय स्थान भूमिका कंवर और तृतीय स्थान भारती शर्मा ने प्राप्त किया ।कार्यक्रम में डॉ. सौरभ व डॉ. नीतू उपस्थित रहे।तत्पश्चात छात्राओं ने डॉ. कैलाश चंद्र व डॉ. सुनीता कुमारी के साथ जवाहर कला केंद्र जाकर राज्य सरकार द्वारा आयोजित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न विभागों एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की ।कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ मधुलिका सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और दिनांक 20 /12/22 को होने वाली लिखित परीक्षा के बारे में छात्राओं को जानकारी दी ।