ईएनटी डॉक्टर शर्मा ने संभाला कार्यभार उप जिला अस्पताल में होगा नाक,कान व गले का इलाज
फुलेरा(राजकुमार देवाल) कस्बे वासियों को अब नाक कान,गला के इलाज के लिए निजी अस्पताल या बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उनका इलाज स्थानिय उप जिला अस्पताल में बिना किसी समस्या से आसानी से होगा। सरकार ने एक ईएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सक अस्पताल को दिया है। अस्पताल में ईएनटी स्पेशलिस्ट के रूप में डॉ. अमित शर्मा की नियुक्ति की गई है। जो अब नियमित रूप से अस्पताल में कस्बे व आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले नाक,कान गला सहित संबंधित कैसर बीमारी के मरीजों का इलाज करेंगे। मंगलवार को नाक, कान, गला,व संबंधित कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अमित शर्मा ने अस्पताल में आकर अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। ज्ञात हो कि चिकित्सालय मे काफी समय से ईएनटी डॉक्टर की कमी खल रही थी । तथा अस्पताल मे ईएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सक का पद खाली पड़ा हुआ था। जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित पीडि़त मरीज को इलाज के लिए निजी अस्पताल या फिर बाहर अन्य अस्पताल जाना पड़ता था। एंटी स्पेशलिस्ट नहीं होने के कारण संपन्न लोग तो निजी अस्पताल में अपना इलाज करा लेते थे। जबकि गरीब व लाचार लोग को मजबूरन अस्पताल में अन्य चिकित्सक से ही इलाज करवाना पड़ता था। उप जिला चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने बताया कि ईएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सक नहीं होने के कारण कान व नाक से संबंधित पीडि़त मरीज के इलाज में काफी परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि ईएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति होने से कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र वासियों को काफी सहूलियत होगी ।