जतीन्द्रनाथ दास को जयन्ती पर विद्यार्थियों युवाओं ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित  

जतीन्द्रनाथ दास को जयन्ती पर विद्यार्थियों युवाओं ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित  

जमवारामगढ़ । उपखण्ड आँधी के ग्राम पंचायत थौलाई में राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत प्रोत युवाओं व विद्यार्थीयों ने पूरे जोश खरोश के साथ युवा स्वतंत्रता सेनानी जतीन्द्रनाथ दास की जयंती मनाई ।
 युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता  अधिवक्ता रोहितास मीणा ने इस अवसर पर कहा कि आजादी की लडाई में हरेक स्वतंत्रता सेनानी ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया था उनमें से एक जतीन्द्रनाथ दास ने भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव व चंद्रशेखर जैसे महान क्रांतिकारियों के साथ मिलकर अंग्रेज सरकार की चूले हिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी । जतीन्द्रनाथ के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने चाहिए कि किसी भी लक्ष्य को अगर जूनून से लिया जावे तो सफलता अवश्यम्भावी हो जाती है ।
    इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा के प्रधानाध्यापक राज कुमार शर्मा ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि युवा देश को एक नई दिशा देकर अपनी ऊर्जा से उन्नति के पथ पर तेज गति से अग्रसर कर सकने में कामयाब हो सकता है । भाजपा जिला मंत्री ताराचंद चौधरी ने भी युवाओं को देश भक्ति का पाठ पढ़ाते हुए राष्ट्रप्रेम के लिए प्रेरित किया ।
     इस अवसर पर बी एड इंटर्न युवा मुकेश कुमार , निशा जाँगिड़ , अभिषेक कुमार के साथ अनिल कुमार , अमित कुमार , रामावतार गुर्जर आदि उपस्थित रहे ।