गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन
चोहटन/चोहटन विधानसभा के ईटादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मौजा गोचर भूमि खसरा नंबर 2143/187 पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर उस पर पक्का निर्माण कर लिया है इस अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम के बाशिंदों ने मुख्यमंत्री सहित राजस्व मंत्री तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
ईटादा के वाशिंदे कबूल खान तथा सलीम खान ने अपने पत्र का हवाला देते हुए बताया कि गैर मुमकिन गोचर भूमि खसरा 2143/187 जमीन पर करीबन 8 बीघा पर अवैधानिक रूप से अतिक्रमण कर अंदर कच्चे एवं पक्के निर्माण कर तारबंदी कर दी गई है।
इस गोचर भूमि पर गांव के मवेशी चढ़ने के लिए उपयोग किया जाता है। इसी गोचर भूमि से कुकर गांव में आने जाने का रास्ता वर्षों से चला आ रहा है जो अतिक्रमण वादियों ने बंद कर दिया।
अपने आरोप में लिखा है कि उक्त अतिक्रमण वादियों के खातेदारी भूमि गोचर भूमि के नजदीक सेढे पर होने पर खातेदार भूमि में समाहित करते हुए खातेदारी भूमि में स्वीकृत हुए प्रधानमंत्री आवास को गोचर भूमि में निर्माण कर अतिक्रमण को और अधिक पुख्ता कर लिया है।
इस गोचर भूमि पर करीबन दर्जनों की तादाद में दुकान बनाकर उनका किराया वसूला जा रहा है।
*"
"इटादा में गोचर भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है पटवारी को मौके पर भेजकर अतिक्रमण को चिन्हित कराने के लिए कार्रवाई करने के लिए निर्देश किया जा चुका है।