गरीब, महिला, किसान और युवाओं के समग्र विकास का बजट: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
जयपुर, 23 जुलाई, 2024: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट की सराहना की है। उन्होंने इसे गांव, गरीब, महिला, किसान और युवाओं के समग्र विकास का बजट बताया है।
कर्नल राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में युवाओं के रोजगार और कौशल उन्नयन के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए नई पहल की है, जिससे छोटे व्यापारियों और MSMEs के लिए उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे और देश के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। शिक्षा और स्किल को नई ऊंचाई मिलेगी।
महिलाओं के उत्थान और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान कर केंद्र सरकार ने भारत की आधी आबादी को सशक्त करने का जिम्मा लिया है। कर्नल राठौड़ ने कहा कि यह बजट देश की मातृशक्ति को नई ऊर्जा और नए विश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा कि इस बजट से गरीबों, किसानों और युवाओं को समग्र विकास का लाभ मिलेगा और देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।