शुद्ध आहार मिलावट पर वार: टीम के आते ही दुकानदारों में हड़कंप

शुद्ध आहार मिलावट पर वार: टीम के आते ही दुकानदारों में हड़कंप


-एक्सपायरी डेट का सामान नष्ट करवाया
जयपुर टाइम्स 
मंडावा। खाद्य सुरक्षा आयुक्त और जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से गठित टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को मंडावा में दुकानों पर छापेमारी की। मोबाइल फूड टेस्टिंग टीम के आते ही बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकाने बंद करके चले गए। लैब टेक्नीशियन सोनू पचार ने मुख्य बाजार में स्थित गणेश मिष्ठान भंडार, केडिया जनरल स्टोर, शिव मिष्ठान भंडार सहित सुभाष चौक पर दुकानों पर जांच की। वहीं जांच के दौरान पाए गए एक्सपायरी डेट के समान व मिठाई को नष्ट मौके पर ही करवाया गया और मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब वैन में मिठाई के सैंपल लेकर जांच की गई। जांच रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। पचार ने बताया कि यह दीपावली तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। दीपावली पर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, इसके लिए चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता बढ़ा दी गई है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खाद्य सामग्री विक्रेता मिलावटी सामान न बेच सकें। 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान के तहत विभाग की ओर से लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं।