भीलवाड़ा में रिश्तेदारों ने किया घर में ढाका, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला सहित 4 गिरफ्तार

भीलवाड़ा में रिश्तेदारों ने किया घर में ढाका, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला सहित 4 गिरफ्तार

**चेतन ठठेरा, भीलवाड़ा।** लालच इंसान को किस कदर अंधा बना देता है कि वह अपने रिश्तों को भी भूल जाता है, ऐसा ही कुछ घटित हुआ भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में। यहां 10 दिन पहले घर के ही रिश्तेदारों ने मिलकर चोरी की और 90 लाख से अधिक रुपए चुरा लिए। कोतवाली पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि हरणीकला में देवनारायण मंदिर के निकट रहने वाले बक्षु लाल जाट ने 15 जून को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी थी कि उनके घर में स्थित लॉकर में 90 लाख 50000 रुपए थे, जो चोरी हो गए। कोतवाली पुलिस और उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच में पाया कि लॉकर को चाबी से खोलकर चोरी की गई थी और चाबी वापस रख दी गई थी, जिससे परिवार के ही लोगों पर शंका हुई।

जांच के दौरान परिवार के सदस्यों और जानकार लोगों से तकनीकी और फोन कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ की गई। इसमें बक्षु  की पोती  पूजा  अधिक संदेह के दायरे में आई। सख्ती से पूछताछ करने पर पूजा ने जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वह हरणीकला गांव अपने दादा बक्षु के पास आई थी। उसे पता था कि जमीन बेचने से मिले रूपयों की राशि कहां रखी गई थी और चाबी उसकी दादी के पास थी। उसने रात को चुपके से चाबी निकालकर लॉकर खोलकर रुपए निकाल लिए और अपने रिश्तेदारों सुरेश , हंसराज उर्फ सोनू, और नारायण  को शामिल कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने बताया कि इस खुलासे के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे 82 लाख रूपए नकद, डेढ़ लाख रुपए में खरीदी गई कार, और चोरी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि लालच किस हद तक रिश्तों को धूमिल कर सकता है, और पुलिस की तत्परता से इस मामले का समाधान हो पाया है।