माँ ने मजदूरी कर  पढ़ाया, बेटी को मिली स्कूटी 

माँ ने मजदूरी कर  पढ़ाया, बेटी को मिली स्कूटी 

बिजौलियाँ। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा किरण रेगर को 'काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना' के तहत स्कूटी प्रदान की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य  पायल लूनीवाल ने बताया कि, छात्रा किरण रेगर ने सत्र 2023-24 में 12 वीं  कला वर्ग में 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं तथा उसे जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूटी प्रदान की गई।विदित हैं कि किरण के पिता की मृत्यु हो चुकी हैं। इसकी माता  विमला देवी मजदूरी करके इसे पढ़ा रहीं है। किरण रेगर ने पूर्व में गार्गी पुरस्कार भी प्राप्त किया था।  विद्यालय के एसडीएमसी  सदस्यों नगर पालिका चेयरमैन पूजा चन्द्रवाल,मनोज गोधा, हीरा सिंह सोलकी,छीतर लाल प्रजापत, शिव कुमार चन्द्रवाल,शक्ति नारायण शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, सुशीला सांखला,  बलवन्त सिंह चौहान, वैभव पुरोहित,चन्द्र शेखर मेवाडा व इमरान हुसैन ने किरण को बधाई दी।