कुस्तला टोल पर हादसा: भाजपा कार्यकर्ताओं की कार-ट्रक भिड़ंत, चार घायल 

कुस्तला टोल पर हादसा: भाजपा कार्यकर्ताओं की कार-ट्रक भिड़ंत, चार घायल 

सवाई माधोपुर, 17 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो कार मंगलवार सुबह कुस्तला टोल प्लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार में सवार चार कार्यकर्ता घायल हो गए, जिनमें जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।  

भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के अनुसार, हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। कार में नगर परिषद कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के ससुर सुरजीत सिंह, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी, कार्यकर्ता जयप्रकाश सांवरिया और गोवर्धन सोनी सवार थे। कुस्तला टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।  

स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल दीनदयाल मथुरिया को जयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का उपचार रणथम्भौर सेविका अस्पताल में जारी है।  

घटना की सूचना पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की अस्पताल में भीड़ लग गई। नेताओं ने घायलों की कुशलक्षेम पूछते हुए उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।  

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस प्रशासन ने एक्सप्रेस-वे पर निगरानी बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।