डोडा छिलका तस्करी मामला: फरार वाहन स्वामी गिरफ्तार, कार समेत 132 किलो मादक पदार्थ बरामद 

डोडा छिलका तस्करी मामला: फरार वाहन स्वामी गिरफ्तार, कार समेत 132 किलो मादक पदार्थ बरामद 

जमवारामगढ़, 17 दिसंबर। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने डोडा छिलका चूरा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे वाहन स्वामी रवि कुमार उर्फ संजू सोरगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में शामिल होने का आरोप है।  

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने बताया कि रायसर थाना पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई कर 132.400 किलोग्राम डोडा छिलका चूरा और परिवहन में प्रयुक्त होंडा सिटी कार (DL 5 CE 9900) को जब्त किया था। इस मामले में दो आरोपी विक्रम बाजीगर और चालक अशोक बाजीगर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।  

मामले में मादक पदार्थ सप्लायर जमनालाल लोदा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन वाहन स्वामी रवि कुमार उर्फ संजू सोरगर फरार चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पुनिया और वृत्ताधिकारी प्रदीप यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी जयप्रकाश उ.नि. के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।  

तकनीकी सहायता और आसूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हरियाणा के कैथल जिले के दुसेरपुर गांव निवासी 24 वर्षीय रवि कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ तस्करी में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।  

इस सफलता के साथ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क पर एक और चोट की है।