शेखावाटी विश्वविद्यालय ने विजय दिवस पर शहीद नौरंग लाल नेहरा को दी श्रद्धांजलि

शेखावाटी विश्वविद्यालय ने विजय दिवस पर शहीद नौरंग लाल नेहरा को दी श्रद्धांजलि

सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर ने 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीद नौरंग लाल नेहरा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कटराथल गांव स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों और ग्रामवासियों ने शहीद नेहरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में शहीद के परिजन, भ्राता प्रेम सिंह नेहरा, सुपुत्र भागीरथ नेहरा और अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी महेंद्र कुमार शर्मा, शिक्षाविद बनवारीलाल नेहरा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. रविंद्र कटेवा, परीक्षा प्रभारी अरिंदम बासु और सहायक कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार ने अपने विचार रखे। कटराथल के निवासियों और विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और विजय दिवस के महत्व को समझा।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस उन वीर सैनिकों और नागरिकों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1971 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी। इस ऐतिहासिक विजय ने भारतीय सेना की शौर्य गाथा को अमर कर दिया।