सुमेरपुर:कुमावत समाज सेवा संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

सुमेरपुर:कुमावत समाज सेवा संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

सुमेरपुर। कुमावत सेवा समिति के तत्वाधान में 29 दिसम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह सुमेरपुर में आयोजित होगा। इस आयोजन को लेकर सेवा समिति की बैठक हुई जिसमें
समाज के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । समारोह  श्रीपति धाम नंदनवन  संस्थापक गोविन्द वल्लभदासजी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा । समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत होंगे तथा विशिष्ट अतिथि सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार और राजसमन्द की SGST अतिरिक्त कमिश्नर सुश्री कामिनी प्रजापति होंगे । कार्यक्रम का मंच संचालन ललित बड़वाल करेंगे । समारोह में कक्षा 8,9,10,11,12 और स्नातक - स्नातकोत्तर और विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा । इस समारोह को लेकर संस्थान के सभी सदस्य कार्यक्रम को मूर्त रुप देने के लिए तैयारी कर रहे हैं । समारोह कुमावत समाज भवन सुमेरपुर में आयोजित होगा । यह जानकारी समिति अध्यक्ष नारायण गहलोत ने दी।