मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंडारा पहुंचकर मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी को दी श्रद्धांजलि   - शोक सभा में प्रदेश के वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित  

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंडारा पहुंचकर मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी को दी श्रद्धांजलि   - शोक सभा में प्रदेश के वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित  

पाली, मुंडारा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार, 18 दिसंबर को हेलिकॉप्टर से मुंडारा पहुंचे। उन्होंने राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के निवास पर आयोजित शोक सभा में भाग लेकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि दी। मंत्री की माताजी का 13 दिन पूर्व निधन हो गया था।  

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। सभा में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों और परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के साथ स्मृति चित्र भी खिंचवाए।  

शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री जोराराम कुमावत, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पाली जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन ने आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

यह शोक सभा परिवार और समर्थकों के लिए एक भावुक अवसर रहा, जहां सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एकजुट होकर प्रार्थना की।