अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा के शुभागमन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन ।

जमाल खान बाली*——————————————-
फालना पाली /शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान मे अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष जयंति के उपलक्ष्य मे अखंड दीपक ज्योति कलश रथ यात्रा के सात जनवरी को बाली आगमन के स्वागत की तैयारियों के क्रम मे कार्य योजना को लेकर सरस्वती मन्दिर खुडाला मे गायत्री परिवार के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया l बैठक मे सुमित्रा रामावत,हेमेंद्र सिंह,अमित मेहता,रूपा राम सुथार, उगम सिंह पंवार,गिरीश अग्रवाल,हीरा राम चौधरी,दिनेश महेश्वरी,हितेंद्र सुथार,राजेंद्र गुप्ता,कुसुम ,इंदु जोशी,जगदीश सोनी, सूरज मल,लीला सोनी,विनोद शर्मा,मगन लाल,जगदीश चौधरी व मुकेश शर्मा सहित तीस सदस्यों ने भाग लिया l बैठक मे ज्योति कलश रथ यात्रा के बाली तहसील मे सात जनवरी से सत्रह जनवरी तक के रूट चार्ट,रात्रि प्रवास, दीप कार्यक्रम व विभिन्न गावों के दर्शन भ्रमण की रूप रेखा व स्वागत कार्यक्रम की चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया l रथ यात्रा सात तारीख को बाली क्षेत्र मे मुंडारा से प्रवेश करेगी और सत्रह तारीख को फालना से सुमेरपुर जायेगी