रामगढ़ उपचुनाव को लेकर आर्यन जुबेर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात   - जयपुर प्रवास के दौरान अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा से चर्चा  

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर आर्यन जुबेर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात   - जयपुर प्रवास के दौरान अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा से चर्चा  

जयपुर। कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता जुबेर खान के पुत्र और रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर ने जयपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।  

इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर रामगढ़ उपचुनाव का फीडबैक साझा किया। गहलोत ने चुनावी अनुभव साझा करते हुए अपनी पहली हार का किस्सा सुनाया और आर्यन को प्रोत्साहित किया। गहलोत ने उन्हें धैर्य और सकारात्मकता बनाए रखने की सलाह दी।  

इसके अलावा, आर्यन जुबेर ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात की। इस चर्चा के दौरान एआईसीसी संयोजक नितिन अग्रवाल और आदिल जुबेर भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने चुनावी तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की और आगामी चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर सुझाव दिए।  

आर्यन जुबेर की इस मुलाकात को रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति को मजबूती देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।