मेगा हाईवे पर गहरे खड्डे, वाहन चालकों के लिए बने परेशानी के सबब
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। शहर के हनुमानगढ़ से किशनगढ़ जाने वाले मेगा हाईवे पर रिडकोर की लापरवाही के कारण एसबीडी कॉलेज के आगे मेगा हाईवे पर बड़े-बड़े खड्डे पड़े हैं जो हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। इस हाईवे पर दिन-रात में हजारों की संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं। वाहन चालकों को दूर से ये खड्डे दिखाई नहीं देते जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वाहन चालकों ने बताया कि इस जगह पर सड़क नीचे होने के कारण बरसात का पानी जमा होता है। जिसके कारण ये खड्डे दिखाई नहीं देते और वाहन के अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में रिडकोर को तुरंत प्रभाव से इस सड़क को ऊपर उठाकर इन खड्डों की मरम्मत करवानी चाहिए ताकि संभावित हादसों से बच्चा जा सके। गत दो तीन वर्षों से एसबीडी राजकीय महाविद्यालय के सामने बरसाती पानी भरता है। जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नही होने के कारण काफी दिनों तक पानी भरा रहता है। जिससे बडे़ बडे़ खड्डे हो रहे हैं। वाहन चालकों के अलावा महाविद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस जगह काफी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।