निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत

निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत


-परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
बिजौलियां।कस्बे के तेजाजी चौक स्थित निजी चिकित्सालय में गुरुवार को उपचार के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई।परिजनों द्वारा  चिकित्सालय  स्टाफ पर इलाज में लापरवाही  से मौत होने  का आरोप लगाया गया।जानकारी के मुताबिक मालपुरा निवासी मृतक होमगार्ड बासत खान तेजाजी चौक स्थित निजी चिकित्सालय में पैर में हो रहे दाद का उपचार करवाने आया था।विदित हैं कि इससे पूर्व भी बासत खान  दो बार इलाज के लिए इस चिकित्सालय में आ चुका था।गुरुवार को  तीसरी बार इस चिकित्सालय में उपचार के लिए आया था।जहां  दौराने इलाज उसकी मौत हो गई।परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से बासत खान की मौत हुई हैं।वहीं चिकित्सालय प्रबंधन ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया हैं।सूचना पर  बिजौलियां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।सीआई लोकपाल सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम भीलवाड़ा में मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा।