पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र वार्षिक मेला शनिवार से
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर शनिवार को भगवान पारसनाथ के केवल ज्ञान दिवस पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे। दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार प्रात:काल अभिषेक,सामूहिक विधान, ध्वजारोहण,प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह, तीर्थ क्षेत्र कमेटी का खुला अधिवेशन व शोभायात्रा के पश्चात केवल ज्ञान स्थली पर भगवान पारसनाथ की प्रतिमा पर महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम विशाल स्तर पर संपन्न होगा।सांयकाल आरती होगी।वार्षिक मेले को लेकर तीर्थ क्षेत्र पर सजावट व रोशनी की जा रही है।