जूती कारीगर जीनगर का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर

जूती कारीगर जीनगर का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर

आसीन्द/ कस्बे निवासी जूती बनाने का काम करने वाले सोनीलाल जीनगर के बेटे ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर समाज व नगर का नाम रोशन किया है ओम प्रकाश जीनगर ने बताया कि समाज के महेंद्र कुमार जीनगर ने प्रथम प्रयास में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर सफलता प्राप्त की महेंद्र के पिता ने एक सामान्य जूती निर्माता का काम करते हुए महेंद्र को उच्च शिक्षा प्रदान की पांच भाई बहनों में महेंद्र शुरू से ही मेधावी रहा है महेंद्र ने बारहवीं के बाद कि पढ़ाई राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से पुरी की अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही गुरुजनों को दिया सोमवार को भवानीमंडी झालावाड़ महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर प्राणी विज्ञान के पद पर  जॉइनिंग के पश्चात प्रथम बार आसीन्द आगमन पर सभी समाजजनों ओर नगरवासियों द्वारा महेंद्र का स्वागत सम्मान किया गया